2 साल पूरे होने पर सांसदों को गांव-गांव जाने की सलाह

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी के संसदीय दल की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सांसदों से गांव - गांव जाकर प्रचार - प्रसार करने को कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों से कहा कि वे मतदाताओं से संपर्क भी करें। उनहोंने सभी को योजनाओं की जानकारी देने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि सरकार अपने 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने जा रही है। ऐसे में सांसदों को इन बातों का ध्यान रखना होगा कि लोगों को योजनाओं की जानकारी मिले। इसके अलावा उन्होंने बताया कि मुद्रा बैंक योजना के तहत करीब 3 करोड़ से भी ज़्यादा लोगों को फायदा हुआ है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना था कि लोगों को इस बात की जानकारी मिलना चाहिए कि सरकार ने 3 करोड़ 18 लाख नए एलपीजी गैस कनेक्शन लोगों को उपलब्ध करवाए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को यह पता चलना चाहिए कि सरकार लोगों के हित में कार्य कर रही है। यही नहीं उन्होंने सांसदों से ऊर्जा उत्सव मनाने को लेकर भी चर्चा की। 

Related News