योग छोड़कर मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। इस दौरान वे वायब्रेंट गुजरात सम्मेलन में भाग लेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूं तो कल ही गुजरात पहुंच गए थे। इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया गया था। अब वे 8 वें वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे। हालांकि आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मां के प्रति अपने प्यार को रोक नहीं सके और योग क्रिया छोड़कर अपनी मां से मिलने के लिए पहुंच गए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  ट्विटर पर ट्विट कर जानकारी दी कि वे योग छोड़कर अपनी मां से मिलने पहुंचे और उन्होंने अपनी मां के साथ नाश्ता किया। उन्होंने मां के साथ एक अच्छा वक्त बिताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण्ण हेतु भूमिपूजन भी किया। उन्होंने कहा कि रेलवे में तेजी से विकास हो रहा है। और करबी 250 करोड़ के कार्य गांधीनगर रेलवे स्टेशन पर होंगे। इस दौरान रेलमंत्री सुरेश प्रभु भी मौजूद थे। 

बदलाव की तरफ बढ़ रहा है रेलवे-मोदी

मोदीमय हुआ गुजरात, वायव्रेंट गुजरात समारोह के लिए पहुंचे पीएम

नोटबंदी को लेकर आरबीआई को भेजी प्रश्नावली

 

 

Related News