आपातकाल से मोदी को सबक सीखने चाहिए : दिग्विजय सिंह

जम्मू : कल देश में आपातकाल को लगे 40 वर्ष पूर्ण हो गए. लेकिन कल से देश में आपातकाल पर चर्चा और बयानों का बाजार गरमाया हुआ है. इंदिरा गांधी के नजदीकी रहे आर के धवन ने भी आपातकाल को लेकर ख़ास खुलासे किये. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लागू करने के बाद 1977 में कांग्रेस को मिली करारी हार के बारे में चर्चा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने बोला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित हर नेता और राजनीतिक दल को इससे सबक सीखना चाहिए. हमे भविष्य में इस तरह की गलती दोहराने से बचना चाहिए. आपातकाल देश का सबसे बुरा समय था उस समय हमने बहुत कुछ खो दिया.

सिंह ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा, ‘देखिए उसके (आपातकाल) लिए इंदिरा गांधी ने स्वयं माफी मांगी थी. साल 1977 चुनावों में हार की वजह यही थी. यह सबक मोदी सहित सभी को लेना चाहिए  उन्होंने बातचीत में कहा कि पार्टी को इसके लिए सजा भुगतनी पड़ी. हम चाहते हैं कि इस घटना से सभी सबक सी़खें और किसी को भी देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब करने का प्रयत्न नहीं करना चाहिए. राष्ट्रहित सर्वोपरि होना चाहिए.

Related News