मोदी की नोट बंद घोषणा से देशभर के एटीएम की तरफ भागे लोग

नई दिल्ली : मोदी ने अचानक एक हज़ार और 500 के नोट को बंद करने की घोषणा करके देशभर में हड़कंप मचा दिया. मोदी की घोषणा के बाद देशभर के एटीएम में लोगो की लाइन लग गई. पीएम मोदी का यह ऐलान ब्लैक मनी और फैक करेंसी पर नकेल कसने के लिए है. मोदी ने देश को संबोधित करते हुए इस बात की घोषणा की है.

आपको बता दे कि जिसके पास भी एक हज़ार और पांचसो के नोट है वह 31 दिसंबर तक बैंक और डाक कार्यालय में जमा करा सकते है. साथ ही साथ आज से आधी रात के बाद दो दिन तक देशभर के एटीएम बंद रहेंगे. वही एक दिन के लिए बैंक भी बंद रहेंगे. मोदी ने जैसे ही इस मामले में घोषणा की देशभर में हो हल्ला मच गया. गली मोहल्ले से लेकर सड़को तक बस इसी बात का जिक्र हो रहा था.

Related News