कीजिये मेहमानों का स्वागत स्पैशल मारवाड़ी गट्टे पुलाव से

खास मौके पर लोग खास तरह के पकवान ही बनाते हैं ताकि उनकी लजीज और मीठी खुशबू हर किसी को समोहित कर दे। पुलाव एक ऐसी ही डिश है जिसे हर जगह लोग बड़े चाव से खाते हैं तो आइए आज हम बनाना सीखते हैंं राजस्थान का स्पैशल मारवाड़ी गट्टे का पुलाव।

सामग्री 2 कप बेसन  1/2 छोटा चम्मच अजवाइन 1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च  1 बड़ा चम्मच प्याज चौकोर कटा  2 प्याज पिसे 4-5 कलियां लहसुन पिसी 1 इंच टुकड़ा अदरक का कसा हुआ  4-5 बड़ी इलायची 4-5 छोटी इलायची  2 छोटे टुकड़े दालचीनी  4-5 लौंग 5-6 साबुत कालीमिर्च  चुटकीभर हींग 2 छोटे चम्मच धनिया पाउडर  1/2 छोटा चम्मच गरममसाला  1/2 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर  1/2 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर  1/2 धनियापत्ती कटी 1/2 हरीमिर्च कटी हुई  1/4 कप घी 1 कप चावल  नमक स्वादानुसार

विधि * बेसन को छान कर उस में नमक, लालमिर्च, अजवाइन और इच्छानुसार चौकोर कटी प्याज डाल कर पानी की मदद से बेसन का रोल बना कर भाप में पकाएं।  * पानी से निकाल कर अलग रखें व ठंडा होने पर गोलगोल कतले काटें। * घी गर्म करें व सुनहरा लाल होने तक तल कर अलग रखें।  * अब फिर से घी गर्म करें व लालमिर्च और साबूत खड़ा गरममसाला डाल कर चटकाएं। * दही में सारा पाउडर मसाला व नमक डालें।  * पिसी प्याज, लहसुन व अदरक डाल कर अच्छी तरह से भूनें। * गट्टों वाला उबला पानी लगभग 21/2 प्याले डाल कर उबालें व गट्टे गलाएं। * 1 बड़ा चम्मच तेल या घी गरम करें2-3 तेजपत्ते डाल कर करारे करें फिर चावल और गट्टे डाल कर ढक कर पुलाव तैयार करें।

गार्निश विधि * कटी हरी मिर्च व धनिया पत्ती से सजा कर परोसें।  

Related News