अब अपने घर से करिये विमान का टेक ऑफ

एक जर्मन कंपनी द्वारा निजी विमान बनाने की और कदम बढ़ाए है. जर्मन कंपनी लीलम इलेक्ट्रिक विमान बनाये जा रहे है. जो प्लग के जरिये चार्ज किया जा सकेगा. यह आपके घर के गार्डन से टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेगा.

इस विमान में एक खास तरह के पंखे का इस्तेमाल किया गया है. विमान में दो व्यक्तियों के बैठने के लायक जगह रहेगी. कंपनी के सीईओ डेनियल वीगेंड का कहना है की, "हमारा उद्देश्य ऐसा विमान बनाना है, जिसे रोजमर्रा की जिंदगी में इस्तेमाल किया जा सके. हम ऐसा विमान तैयार करने जा रहे हैं, जिसके लिए किसी हवाई अड्डे की जरूरत नहीं होगी.

आवाज और प्रदूषण कम करने के लिए हमने इसमें इलेक्ट्रिक इंजन लगाया है. इसलिए इसे शहरी इलाकों में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा." यह विमान 2018 तक बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा. इस विमान की उड़न क्षमता 500 किलोमीटर की है.

Related News