दुनिया के किसी भी कोने में खिलाड़ियों को खेलने का अधिकार : साक्षी

नई दिल्ली : रियो ओलंपिक में भारत को पहला पदक दिलाने वाली कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव और पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारत में नही खेलने देने की बहस को विराम देते हुए कहा कि खिलाड़ियों के दुनिया के किसी भी कोने में अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी के खिलाफ खेलने का अधिकार है. साक्षी ने कहा, ‘‘आज सुबह से मीडिया गलत खबरे दिखा रहा है कि मैं चाहती हूं कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए न्योता दिया जाना चाहिए. मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा.’’

बता दे कि भारत में आतंकी हमले और भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के भारत में खेलने पर लगे प्रतिबंध के मामले में सवाल किया गया था. साक्षी ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि खिलाड़ी को किसी भी दूसरे खिलाड़ी के खिलाफ दुनिया में कहीं भी खेलने का अधिकार है.

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कहा था कि खिलाड़ियों के पास सभी अधिकार हैं- जैसे कि हम खेलों में हिस्सा लें और हम अन्य खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं जो अलग अलग देशों से होते हैं. मैंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में खेलने की स्वीकृति देने की वकालत नहीं की थी.’’साक्षी ने कहा कि पैसा और पदक जीतने से कोई सफल नहीं होगा बल्कि देश के लिए अच्छी चीजें करने से होता है. उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं देश के लिए कुछ अच्छा करती हूं तो यह मेरे लिए सफलता है, पैसा मिलना और पदक जीतना मेरे लिए सफलता नहीं है.’’

Related News