आपकी जेब में होंगे अब प्लास्टिक के भी नोट

नई दिल्ली : कालेधन पर लगाम कसने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमुमन हर दिन ही कोई न कोई निर्णय ले रहे है। इसी कड़ी में अब बाजार में प्लास्टिक के नोट भी उतारने का फैसला शामिल है। हालांकि मोदी ने अभी इस मामले में निर्णय को अमली जामा पहनाने का ऐलान तो नहीं किया है लेकिन इस बात की पक्की गारंटी है कि जल्द ही आपकी जेब में प्लास्टिक के भी नोट होंगे।

केन्द्र की मोदी सरकार पाॅलीमर करेंसी कब तक छापेगी, इस बात की जानकारी तो नहीं है लेकिन सरकार ने प्लास्टिक के नोट चलाने के संकेत जरूर शुक्रवार को दिये है। केन्द्र के वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संसद में बताया है कि प्लास्टिक या पाॅलिस्टर की परत वाले नोटों का छपाई की जायेगी और इसकी प्रक्रिया भी प्रारंभिक रूप से शुरू कर दी गई है।

मेघवाल ने जानकारी दी है कि फिलहाल इस तरह के नोटों को प्रायोगिक तौर पर चलन में लायेगी, लेकिन सफलता मिलती है तो भारत भी उन चुनिंदा देशों में शामिल हो जायेगा, जहां प्लास्टिक के नोटों का चलन है।

जल्द ही जारी होगा 500 का एक और नया नोट

Related News