तीसरे हफ्ते भी पिंक की कमाई जारी

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक को जहा खूब वाह वाही मिली वही दर्शको ने भी फिल्म को सर आँखों पर बैठाया. फिल्म ने जहां तारीफे बटोरी वही बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कलेक्शन किया. फिल्म का कलेक्शन अपनी रिलीजिंग के तीसरे हफ्ते में भी जारी है. फिल्म ने अपने तीसरे हफ्ते में 5.67 करोड़ रुपये कमाए. इस प्रकार फिल्म की कुल कमाई 63.45 करोड़ हो गई.

और इस अनुसार फिल्म हिट हो चुकी है. क्योकि यह काफी कम बजट की फिल्म थी. और इस हिसाब से फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. आपको बता दे कि फिल्म को बड़े शहरो के मलिटप्लेक्स में काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

आपको बता दे कि शुजीत सरकार कि फिल्म पिंक में महानायक अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पन्नू, और अंगद बेदी मुख्य भूमिका में है. फिल्म शहरो में रहने वाली कामकाजी महिलाओ के इर्द गिर्द घुमित है.

सेक्स MMS से मोना सिंह हुई फेमस

Video : जब सरेआम सबके सामने नहाती नजर आई श्वेता

Related News