एक नहीं बल्कि 'पिंक' के चार एन्ड थे

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक इन दिनों हर तरफ तारीफ़ बटोर रही है. फिल्म की बात की जाए थो यह दर्शको के साथ साथ क्रिटिक्स को भी पसंद आ रही है. फिल्म तीन कामकाजी महिलाओ के इर्द गिर्द घूमती है.

जो किस तरह अपने रोजमर्रा के जीवन में छेड़छाड़ का शिकार होती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में नजर आए. वही फिल्म के राईटर ने फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म की एंडिंग एक नहीं बल्कि चार प्रकार की थी.

और इनकी शूटिंग भी की जा चुकी थी. और फिर जब फिल्म की पूरी टीम ने इन चारो में से जिस एंडिंग को सिलेक्ट किया उसे है फ़ाइनल किया गया. आपको बता दे कि फिल्म पिंक का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय ने किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ तापसी पुन्नू और पंकज बेदी भी मुख्य भूमिकाओं में है.

बाबा के भगवा से ज्यादा अपने तन पर धारण किये हुए हूँ

फोटो पर अभ्रद कमेंट करने वाले को माहिरा का करार जवाब

Related News