आईपीएल की नीलमी में 12 करोड़ रुपए में बीके टैमल मिल्स पर केविन पीटरसन ने किया ट्वीट

नई दिल्ली:  5 अप्रैल को खेले जाने वाले आईपीएल मैच की नीलामी में 12 करोड़ रुपए में  बीके इंग्लैंड टीम के खिलाडी टैमल मिल्स पर उन्ही की टीम के पूर्व खिलाडी केविन पीटरसन ने सवालिए निशान खड़े  किये.   

सोमवार को हुई आईपीएल नीलामी में  इंग्लैंड के  बेन स्टोक्स 14.50 करोड़ और वही उसी देश के मिल्स 12 करोड़ रुपए में बिके. वही पीटरसन ने बेन स्टोक्स को लेकर तो कुछ नहीं कहा लेकिन टेस्ट क्रिकेट के बहाने मिल्स पर खूब निशाना साधा, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ये टेस्ट क्रिकेट के मुंह पर एक और तमाचा है. इंग्लैंड की टी-20 टीम का स्पेशिलिस्ट सबसे ज्यादा अमीर प्लेयर हो गया है. 

पीटरसन वही नही रुके उसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा कि, मैं उस पर इल्जाम नहीं लगा रहा हूं. उसने मेहनत से मुकाम हासिल किया है लेकिन टेस्ट क्रिकेट अब पिछड़ रहा है और आईसीसी को इस पर फौरन ध्यान देना चाहिए. वही उसके कुछ समय बाद पीटर से दोबारा ट्वीट किया और लिखा कि मिल्स बहुत अच्छा बॉलर है. उसे जो मिला वो उसके लायक भी है. मिल्स को चार साल पहले ही इंग्लैंड के लिए खेलना था

IPL स्पॉट फिक्सिंग के आरोप मे दो ED अफसर गिरफ्तार

धोनी को कप्तानी से हटाना एक घटिया फैसला

दृष्टिहीन चैंपियन क्रिकेट टीम को मिला उनका हक़ फिर भी खुश नही दृष्टिहीन क्रिकेट संघ

Vivo IPL 2017 से जुडी ताजा खबरें

 

Related News