फोटोग्राफी भी हैं एक अच्छा करियर ऑप्शन

डॉक्टर और इंजीनियर बनकर अच्छा भविष्य हर कोई बनाना चाहता हैं. पर इसके अलावा भी कई अन्य करियर कोर्सेज भी हैं जो की आपको अच्छा करियर दे सकता हैं.फोटोग्राफी भी एक बेहतरीन करियर ऑप्शन हैं.फोटोग्राफी में इंट्रेस्टेड इस कोर्स को पैशन के साथ करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

फील्ड का स्कोप

1)फोटोग्राफी की फील्ड में ट्रेनिंग के बाद आप प्रेस फोटोग्राफर, फैशन फोटोग्राफर, पोट्रेट फोटोग्राफर, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर, फीचर फोटोग्राफर, फोरेंसिक फोटोग्राफर, साइंटिफिक फोटोग्राफर बन कर फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं.

2) हर किसी कंपनी द्वारा खुद के प्रोडक्ट्स से रिलेटेड कैलेंडर, मैग्जीन, विज्ञापन ब्रोशर पब्लिश करते ही हैं जिसके लिए अच्छे फोटोग्राफर की ज़रूरत होती ही हैं.

3)दूसरी और फोटोग्राफर्स के लिए मीडिया, ट्रैवल, फिल्म और फैशन इंडस्ट्री में तो अनेको ऑप्शन्स हैं.

कोर्स 

फोटोग्राफी में बारहवीं और ग्रेजुएशन के बाद सर्टिफिकेट, डिप्लोमा कोर्स और डिग्री ले सकते हैं मीडिया के सब्जेक्ट में भी कैमरा पढ़ाया जाता है, जिसके बाद कैमरे की एडवांस ट्रेनिंग और पढ़ाई की जा सकती है

सैलेरी

फोटोग्राफी से रेगुलर जॉब में भी आप 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह कमा सकते हैं

प्रमुख संस्थान

इस कोर्स को करने के लिए इन संस्थानों में आवेदन कर सकते हैं-

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, मुंबई

वेबसाइट- www.focusnip.com

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फोटोग्राफी, नोएडा

वेबसाइट-www.indianinstituteofphotogra phy.com

जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली

वेबसाइट-www.jmi.ac.in

भारतीय विद्यापीठ डीम्ड यूनिवर्सिटी, पुणे

वेबसाइट-www.bharatividyapeeth.edu

Related News