ड्रग्स और नशेखोरी के आदी लोगों की ज़िंदगी की तस्वीरें

आज हम आपके युगांडा की राजधानी कंपाला की कुछ तस्वीरें लेकर आए है। ये तस्वीरें एक इंटरनेशनल फोटोग्राफर ने क्लिक की है जो ड्रग एडिक्ट्स लोगो की है। इन तस्वीरों में इन लोगो बड़ी ही करीबी से देखा जा सकता है। इनकी ज़िंदगी जीने का तरिका रहन सहन सभी इन तस्वीरों में दिखाया गया है। जी हाँ इन तस्वीरों के माध्यम से एक फोटोग्राफर ने इन लोगो की ज़िंदगी को जाहिर किया है। इन तस्वीरों में वे लोग है जो नशाखोरी के शिकार हैं। और साथ ही वे लोग भी जो ड्रग्स के बिना नहीं रह सकते है।

आपको बता दें जिस फोटोग्राफर ने ये तस्वीरें ली है उनका नाम मिशेल है और मिशेल का कहना है की "वे युगांडा में ऐसे लोगों से मिलीं जो ड्रग्स के बिना अपनी लाइफ को अधूरा मानते हैं। यहां ड्रग्स काफी कम कीमत में मिल जाता है। गलियों में गांजा और अफीम खुलेआम बेचा और खरीदा जाता है। बड़ी आसानी और सस्ते दामों में उपलब्ध होने की वजह से युगांडा के गरीब से गरीब इंसान तक ड्रग्स की पहुंच होती है" आइए देखते है तस्वीरें।

राब्ता के "मैं तेरा बॉयफ्रेंड तू मेरी गर्लफ्रेंड" गाने पर नाचने लगे तीन लड़के

पहली बार किसी पुरुष के सामने नग्न होने पर महिलाओं के दिमाग में आती है ये बाते

Related News