इस बैग का फोटो हुआ वायरल, बैग पर लिखा है चौंका देने वाला मैसेज

बर्लिन। बर्लिन मेट्रो में सफर में कर रहे एक सख्स के पास एक ऐसा  बेग था जिसमे अरबी भाषा में कोई संदेश लिखा हुआ था हालांकि अधिकांश लोगों ने इस बैग पर भले ही दूसरी नजर नहीं डाली होगी लेकिन अरबी भाषा जानने वाले एक शख्‍स ने पाया कि इसमें कोई गुप्‍त संदेश नहीं है। ना ही कोई डरने की बात है।

इस संदेश में जो लिखा है वह जानकर आप दंग रह जाएंगे। इसमें लिखा है ' इस संदेश को लिखने का कोई ओर मकसद नहीं है, बल्कि यह उन लोगों को डराने का है जो कि अरबी भाषा से डरते हैं।'

यह संदेश और इसका मतलब बर्लिन मेट्रो में सफर कर रहे एक पत्रकार नादर-अल-सारस ने पोस्‍ट किया जब सफर के दौरान उनकी नजर एक बैग पर पड़ी। नादर ने इस बैग की तस्‍वीर खींच ली और कुछ ही देर में यह फोटो वायरल हो गया। इस बैग को रॉक पेपर सिजर्स ने डिजाइन किया है जो कि हाइफा का एक ग्राफ‍िक डिजाइन और प्रिंट स्‍टूडियो है।

Related News