फोन कारोबार को बढाने के लिए पुनर्गठन हो रहा है : माइक्रोसॉफ्ट

ओलैंडो : दुनिया कि अग्रणी सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य परिचालन अधिकारी केविन टर्नर ने हाल ही में साफ किया है कि कंपनी फोन का कारोबार बंद नहीं रही है बल्कि कंपनी अपने मुनाफे को बढाने के लिए अपने फोन कारोबार का पुनर्गठन कर रही है. टर्नर ने माइक्रोसॉफ्ट वैश्विक भागीदार सम्मेलन में कहा कि लोग जानना चाहते है कि कंपनी अपने फोन कारोबार का क्या कर रही है, 

जिसमें कंपनी ने कहा था कि वह 7800 कर्मचरियों की छंटनी कर रही है और 7.6 अरब डॉलर को बट्टे खाते में डालेगी और ये सब नोकिया कारोबार से जुड़े हैं. टर्नर ने कहा कि ये सच है हमें फोन कारोबार की चिंता है.हम इसका पुनर्गठन वृद्धि के लिए कर रहे हैं ताकि यह सस्ता रहे.

उन्होंने साफ किया कि कंपनी बहुत से उपकरण नहीं बनाना चाहती लेकिन कुछ उपकरणों पर केंद्रित रहना चाहती है जिसमें बाजार हिस्सेदारी पर काबिज होने और उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने की संभावना है.

Related News