फार्माकोविजिलेंस प्रोफेशनल दे सकता हैं अच्छे करियर का अवसर

फॉर्मेसी ग्रेजुएट्स के लिए फार्माकोविजिलेंस प्रोफेशनल की डिग्री एक अच्छा ऑप्शन हैं. फार्माकोविजिलेंस प्रोफेशनल कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों में निम्न में से कोई एक योग्यता होना ज़रूरी हैं-

1)50 प्रतिशत के साथ बायोसाइंस/लाइफ साइंसेज में ग्रेजुएट या बॉटनी, जूलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, माइक्रोबायोलॉजी, जेनेटिक्स, बायोटेक में से किसी एक विषय में पोस्टग्रेजुएट होना

2)50 प्रतिशत के साथ केमिस्ट्री में ग्रेजुएट या पोस्टग्रेजुएट

3) ऐसे उम्मीदवार जो की मेडिसीन में ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके हैं वे फार्माकोविजिलेंस में सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं

4)फार्मेसी और बायोसाइंस ग्रेजुएट्स, मेडिकल प्रोफेशनल्स जैसे डॉक्टर व फार्मास्यूटिकल, आईटी इंडस्ट्री और क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में जूनियर प्रोफेशनल्स इन कोर्स के लिए पात्रता रखते हैं.

*कहाँ से करे कोर्स :-

यह कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ क्लीनिकल रिसर्च (इंडिया) नई दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और बेंगलुरु कैंपस से किया जा सकता हैं.

*अच्छे करियर के अवसर:-

1)फार्मास्यूटिकल कंपनियां (विदेशी और भारतीय) और बायोटेक कंपनियां  

2) क्लीनिकल रिसर्च ऑर्गनाइजेशन

3) एक्सेंचर और क्विनटाइल्स जैसे केपीओ

4) नियामक एजेंसियां जैसे डीसीजीआई और सीडीएससीओ

5) मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों के फार्माकोविजिलेंस यूनिट एशियन क्लीनिकल ट्रायल्स, बायोसर्व, क्लिन इन्वेंट, क्लिनटेक इंटरनेशनल, डॉ रेड्डीज लैब, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन, आईगेट क्लीनिकल रिसर्च, इंटास बायोफार्मास्यूटिकल्स, जॉनसन एंड जॉनसन आदि में भी नौकरी के कई अवसर हैं.

Related News