महंगाई की मार: फिर हुआ पेट्रोल और डीजल महंगा

नई दिल्ली : अच्छे दिन आने वाले है, का नारा देने वाली सरकार ने 15 दिन के अंदर एक बार फिर पेट्रोल और डीज़ल के दाम बड़ा दिए है, तेल कंपनियों ने इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए 15 दिनों में एक बार फिर से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ा दिए है। मिली जानकारी के मुताबिक आज आधी रात से पेट्रोल जहां 3.13 रुपए प्रति लीटर महंगी हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमतों में 2.71 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। बढ़ी हुई कीमतें आज आधी रात से लागू हो जाएंगी, इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल की कीमत जहां 66.29 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी, वहीं डीजल की कीमत बढ़कर 52.28 रुपए प्रति लीटर होगी। इससे आम जनता को अपना वाहन चलाना तो महंगा होगा ही साथ ही डीजल की कीमतों में वृद्धि से चारों ओर महंगाई की जबरदस्त मार आम नागरिकों को झेलना पड़ेगा।

आपको बता दे कि इससे पहले पेट्रोलि‍यम कंपनि‍यों ने 1 मई को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में क्रमश: 3.96 रुपए और 2.37 रुपए की बढ़ोतरी की थी,इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम बढ़कर 63.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 49.57 रुपये प्रति लीटर हो गए थे।

Related News