मानसिक रोग में फायदेमंद है पेठा

पेठा कुम्हड़ा नाम के फल से बनाया जाता है. वह ना केवल एक स्वादिष्ट मिठाई ही है बल्कि सेहत के लिये भी लाजवाब होती है. पेठा हिंदुस्तान के कई अन्य राज्यों में भी बनाया जाता है, लेकिन जितना मशहूर आगरे का पेठा पूरी दुनिया में है उतना दूसरा और कोई नहीं

पेठे के लाभ -

1- दमे के रोगियों को पेठा अवश्य खिलाएं. इससे फेफड़ों को शांति मिलती है.खांसी तथा बुखार- पेठा खाने से खांसी तथा बुखार रोग भी ठीक होते हैं. 2-जिन लोगों की आंतों में सूजन आ गई है, भूख नहीं लगती, वे सुबह दो कप पेठे का रस पीएं. भूख लगने लगेगी और आंतों की सूजन भी ठीक हो जाएगी. 3-खाली पेट पेठा खाने से शारीर में लचीलापन और स्फूर्ति बनी रहती है . 4-शरीर में जलन-पेठे के गूदे तथा पत्तों की लुगदी बनाकर लेप करें. साथ-साथ बीजों को पीसकर ठंडाई बनाकर प्रयोग करें. इससे बहुत लाभ होगा. 5-यह मानसिक रोगों में जैसे मिरगी, पागलपन आदि में तो बहुत लाभ पहुंचाता है. मानसिक कमजोरी-मानसिक विकारों में विशेषकर याद्दाश्त की कमजोरी में पेठा बहुत उपयोगी रहता है. ऐसे रोगी को 10-20 ग्राम गूदा खाना चाहिए अथवा पेठे का रस पीना चाहिए.

Related News