पालतू डॉगी ने 2 साल की बच्ची की रक्षा की

मेलबर्न: इस खबर को सुनकर आप भी जान जाएंगे की आखिरकार कुत्ते को इंसान का सबसे अधिक वफादार साथी क्यों कहा जाता है? सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह पूरा ही किस्सा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न का है। बता दे की दो साल की नन्ही सोफिया खेलते-खेलते अपने ही घर से कही निकल गई। तथा नन्ही बच्ची को जाते देखकर घर के एक पालतू डॉगी भी उस छोटी सी बच्ची के पीछे चलने लगा। इस दौरान यह दो साल की बच्ची व यह डॉगी भटकते-भटकते काफी दूर तक निकल गए।

7 घंटे तक घर के इस पालतू डॉगी ने इस मासूम बच्ची के साथ में रहकर उसकी हिफाजत की। यह परिवार अपनी बच्ची की सही सलामती के लिए इसका श्रेय अपने पालतू डॉगी पॉपी को दिया है। यह परिवार मेलर्बन के दक्षिण-पूर्व में निवास करता  है।  यह दो साल की बच्ची व ऑस्ट्रेलियाई शीपडॉग डॉगी पॉपी शाम 7:30 बजे घर से निकल गए थे।

परिवार ने तुरंत ही इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई व पुलिस भी सात घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान डॉगी पॉपी के भौंकने पर उसकी आवाज को सुनकर इस बच्ची तक पहुंच पाया. पुलिस ने अपने बयान में कहा कि दोनों परिवार की एक प्रॉपर्टी पर बने बांध से महज 200 मीटर दूर मिले।

Related News