कोपा अमरीका : उलटफेर का शिकार ब्राजील. 31 साल बाद पेरु से हारकर हुआ बाहर

फॉक्सबोरो : कोपा अमरीका में विश्व रैंकिंग में 48वें स्थान के पेरू ने 5 बार के विश्व विजेता ब्राजील को 1-0 से हराकर बड़ा उलटफेर किया ​है. ब्राजील को ग्रुप स्तर पर ही टूर्नामेंट बाहर करके पेरू ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, अब उसका मुकाबला कोलंबिया से होगा.

इससे पहले 31 साल पहले 1975 में पेरू ने कोपा अमरीका टूर्नामेंट में ब्राजील को हराया था. ब्राजील इस टूर्नामेंट में कुछ साल से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाया है. ब्राजील गत वर्ष क्वार्टर फाइनल में हार कर बाहर हुआ था और 2014 में भी उसे सेमीफाइनल में जर्मनी के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

कोपा में एक दूसरे मैच में आज इक्वाडोर ने हैती को 4-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. जहां उसका मुकाबला अमरीका से होगा.

Related News