Video: 25 हजार फीट की उंचाई से जाल पर गिरा इंसान

लॉस एंजिलस : स्कूबा और पैरा डाइविंग जैसे एडवेंचर स्पोर्टस खेलते हुए आपने कई लोगों को देखा होगा। किसी उंची पहाड़ी से हवा में छलांग लगा देता और फिर हवा में ही रहना या पैराशूट की सहायता से नीचे उतरना लोगों को बहुत अच्छा लगता है। इन दिनों ल्यूक आइकिन्स में लोग इस तरह के स्पोर्टस को देखने के लिए एकत्रित हो रहे हैं। दरअसल एक ऐसा व्यक्ति है जो उंचाई से स्काई डाइविंग करने के लिए रिकाॅर्ड बनाने में लगा रहता है।

ल्यूक अभी तक अठारह हजार से अधिक अवसर पर स्काई डाईविंग कर चुके हैं। मगर अब की बार इस व्यक्ति ने बिना पैराशूट के प्लेन में 25 हजार फीट की उंचाई से छलांग लगाई। ल्यूक को धरातल पर पहुंचने में 126 सेकंड का समय लगा। ल्यूक धरातल पर आने से पहले एक 100 बाय 100 के जाल पर पहुंचे।

हालांकि ल्यूक इस तरह की डाईव को लेकर 34 बार अभ्यास कर चुके थे लेकिन खतरा बड़ा ही था। ल्यूक को अपनी पोजिशन ज्ञात करने के लिए जीपीएस नेविगेशन दिया गया। साथ ही उनके और जाल के बीच पैराग्लाईडर्स की टीम भी थी। मगर फिर भी ल्यूक का जाल पर आने का खेल उनकी जान का सौदा था।

Related News