देर रात जागने वाले लोग होते है समझदार

आज तक आपने सुना होगा की ज्यादा रात तक जागने से स्वस्थ ख़राब होता है. और इस कारण ढेर सारी बड़ी बीमारिया होती है. लेकिन बीते दिनों एक अलग ही प्रकार का नया शोध सामने आया है. जिसके अनुसार जो लोग ज्यादा देर रात तक जागते है उनका IQ लेवल जल्दी सोने वाले लोगो की तुलना में काफी अच्छा होता है. इतना ही नहीं ये लोग जल्दी सोने वाले के मुकाबले ज्यादा जल्दी कामो को समझते है. और हर काम के लये एक्टिव भी होते है.

और ये लोगो किसी भी दिक्कत का बड़े ही आसान और क्रिएटिव तरीके से समाधान निकाल कर उसे पूरी तरह से हल कर लेते है. और ये उस समस्या से आसानी से छुटकारा पा लेते है. वही इस रिसर्च के अनुसार ये लोग सुबह जल्दी उठने वाले लोगो की तुलना में ज्यादा समझदार भी होते है.

इतना ही नहीं देर रात तक जागने वाले लोग किसी भी तरह के सवालो के जवाबो को बड़े ही आसान और और क्रिएटिव तरीके से दे देते है. जो लोगो रात में देर तक जागते है वे अपने काम को लेकर एडजस्टमेंट भी बड़ी आसानी से कर लेते है.

 

Related News