अखिलेश पहुंचे सैफई, होने लगे सवाल

लखनऊ : उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई महोत्सव में भागीदारी की। उत्सव के 6 ठे दिन वे पहुंचे तो लोग सवाल करने लगे। ऐसे में उन्होंने कहा कि सैफई आने के लिए पूछना और बताना होगा। मुख्यमंत्री अखिलेश को 26 दिसम्बर को सैफई महोत्सव के उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आना था लेकिन वे नहीं पहुंचे थे। मुख्य अतिथि के तौर पर तो वे शुभारंभ में नहीं पहुंच पाए लेकिन शुक्रवार को उनके पहुंचने से सैफई महोत्सव का रंग अलग ही नज़र आया। 

सैफई में अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी उनकी नाराज़गी को लेकर चर्चा कर रहे हैं उन्हें यहां लाकर मेला दिखाना होगा। वे यहां आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी से कोई नाराज़गी नहीं है।

उन्होंने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के साइकिल यात्रियों को मास्टर चंदगी राम स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इन साइकिल यात्रियों में एक महिला बौद्ध भिक्षु भी शामिल है।

Related News