विदेशों में जमा धन की ई- फाईलिंग से होगी आसानी

नई दिल्ली : एक बार फिर कालेधन को लेकर हर कहीं शोर - शराबा मचा हुआ है। जहां केंद्र सरकार के लिए यह मुश्किल बना हुआ है तो विपक्ष कालेधन को लेकर फिर से सरकार को घेरने का मन बना रही है। दूसरी ओर अब यह बात सामने आई है कि कालेधन की जानकारी के लिए अब लोग विदेशों में जमा कालेधन की घोषणा को आॅनलाईन माध्यम से भी कर सकते हैं। मामले में कहा जा रहा है कि लोग अपने धन को खुद ही ई फाईलिंग कर सकते हैं। मामले में कहा गया है कि अनुपालन योजना की घोषणा आॅनलाईन की जा सकती है। यही नहीं इसकी पुष्टि के लिए डिजिटल सिग्नेचर भी काम में लिया जा सकेगा। 

दरअसल कालेधन की ईफाईलिंग से लोगों को बहुत सुविधा होगी। हालांकि लोग अपने दस्तावेज डाक के जरिए भी भेज सकेंगे लेकिन वे इसे ई फाईल करते हैं तो यह बेहद आसान होगा और यह कम समय में हो जाएगा। मामले में कहा गया है कि इसे ई - फाईलिंग कर बहुत आसान और सिक्योर किया जा सकता है। इसके लिए  इसकी वेबसाईट incometaxindiaefiling.gov.in पर फार्म - 6 भरने की जानकारी दी गई है। इस वेबसाईट पर यदि आप अपना आयकर विवरण प्रस्तुत कर रहे हैं तो इसके साथ इससे संबंधित अन्य जानकाररियों का पंजीयन और प्रस्तुतिकरण भी बेहद आसान हो जाएगा। यहां आपक अपना लाॅग इन आईडी बनाकर भी इसका उपयोग कर सकेंगे। 

Related News