सावन सोमवार में शिवजी को चढ़ाए मूंगफली की बर्फी

सावन सोमवार के दिन हम सभी शिवजी की आराधना करते है. जब आरती हो जाती है तब प्रसाद चढाने की परंपरा भी है. इस दौरान आप प्रसाद में मूंगफली की बर्फी चढ़ा सकते है. यह स्वाद में लाजवाब होने के साथ साथ व्रत करने वालो के लिए भी सही होती है.  

सामग्री:  मूंगफली 250 ग्राम चीनी 250 ग्राम घी 1 चम्मच 3-4 इलाइची का पाउडर

विधि: एक कढाई में मूंगफली भून ले. ठंडा होने पर मसल के  मूंगफली का छिलका निकाल दे, मूंगफली को थोडा मोटा मोटा दरदरा पीस ले. एक कढाई में चीनी और करीब आधा कप पानी डाल का चाशनी बनाने के लिए रखे. डेढ़ तार की चाशनी बनाले. मूंगफली और इलायची पाउडर डाले और लगातार चलते हुए मिश्रण को सूखने दे. गैस बंद करदे. एक थाली में घी लगा के मिश्रण को फैला दे. ठंडा होने के बाद मनचाहे आकार में काट ले.

Related News