इस माह के अंत तक शुरू हो सकता हैं पेटीएम पेमेंट बैंक

नई दिल्ली : जो लोग पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए यह खबर राहत देने वाली हैं कि पेटीएम जल्द ही पेटीएम पेमेंट बैंक बनने वाला हैं. सारी सरकारी प्रक्रियाएं पूरी हो गई तो सम्भवतः इस माह के अंत तक पेटीएम बैंक शुरू हो जाएगा.

इस बारे में पेटीएम के संस्थापक और सीईओ विजय शेखर शर्मा ने बताया कि जनवरी में रिजर्व बैंक से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद पेटीएम पेमेंट बैक मार्च के अंत तक काम शुरू कर सकता है. शर्मा ने कहा कि उनकी कंपनी का मोबाइल वॉलिट का कारोबार तो एक शुरुआत थी, 'असली शो' तो पेमेंट बैंक के आगाज के बाद शुरू होगा. इस महीने के अंत तक हम एक बैंक (भुगतान बैंक) के रूप में बदल जाएंगे. पेटीएम को अभी करीब 21.5 करोड़ लोग यूज कर रहे हैं वहीं, एसबीआई के 20.7 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं.

  पेटीएम के   सीईओ शर्मा ने कहा कि कंपनी को पारंपरिक बैंकों के साथ प्रतियोगिता करने की जरूरत ही नहीं है. साल 2020 तक पेटीएम का लक्ष्य 50 करोड़ ग्राहकों तक पहुंचना है. स्टार्टअप को अब बिजनस मॉडल के रूप में स्वीकार किया जा रहा है.अगले दो-तीन वर्षों में देश में 40-50 करोड़ स्मार्टफोन उपभोक्ता होंगे.

यहभी पढ़ें

Paytm और Jio नही कर सकेंगे अब विज्ञापन में पीएम मोदी के फोटो का इस्तेमाल

Paytm पर नही लगेगा अब दो प्रतिशत अधिक शुल्क

 

Related News