सपा से पांडे की बिदाई, शिवपाल ने दिया झटका

लखनउ : समाजवादी पार्टी की आग बुधवार को एक बार फिर उस वक्त और अधिक भड़क गई जब शिवपाल यादव ने राज्य के मंत्री पवन पांडे को पार्टी से बाहर कर दिया। लगता है कि शिवपाल अपने भतीजे और मुख्यमंत्री अखिलेश से बदला लेने पर तूले हुये है और यही कारण है कि उन्होंने अखिलेश के खास माने जाने वाले पांडे को सपा से बिदाई दे दी है। आरोप है कि पांडे ने विधान परिषद सदस्य आशु मलिक के साथ मारपीट की थी।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने अपने चाचा शिवपाल को मंत्री पद से बाहर कर दिया था और इसके चलते अब शिवपाल ने भी अपने प्रदेश अध्यक्ष पद के पाॅवर का उपयोग करते हुये पांडे को बाहर का रास्ता दिखाया। उन्हें 6 वर्षों के लिये सपा से निष्कासित किया गया है। इधर शिवपाल ने अखिलेश यादव को पत्र लिखकर पांडे को मंत्री पद से बर्खास्त करने की भी मांग की है।

शिवपाल ने छोड़ा सरकारी घर

इधर शिवपाल यादव ने सरकारी घर को छोड़ दिया है। उन्होंने बुधवार को न केवल अपने सरकारी आवास को खाली कर दिया है वहीं उन्होंने सरकारी वाहन और अन्य सुविधाओं को भी वापस लौटा दिया है।

शिवपाल की वापसी के आसार कम, पारिवारिक झगड़े पर अखिलेश का बड़ा...

Related News