पॉल वॉकर की बेटी मीडो ने पोर्शे कंपनी पर किया केस

हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' सीरीज में शानदार अभिनय करके दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता पॉल वॉकर की बेटी मीडो ने कार कंपनी पोर्शे पर केस किया है। वॉकर की 16 वर्षीय बेटी मीडो का कहना है कि कार कंपनी पोर्शे ने कार के सेफ्टी शार्टकट्स हटा दिए थे जिसकी वजह से उनके पिता की मृत्यु हुई। मीडो की ओर से दायर केस में कहा गया है कि पॉल वॉकर की मौत कार के एक खंभे और दो पेड़ों से टकराने से नहीं हुई। जब यह टक्कर हुई तो उसके पिता जिंदा थे। टक्कर के बाद वॉकर सीट बेल्ट में उलझने की वजह से अंदर ही फंसे रह गए। इसके डेढ़ मिनट बाद कार में आग लग गई,जिसकी वजह से उसके पिता जिंदा जल गए।

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के मुताबिक 2013 में दुर्घटना के वक्त वॉकर पोर्शे कार में सवार थे और उनके मित्र कार चला रह थे एक खंभे से टकराने के बाद कार में आग लग गई थी। उस समय कंपनी का दावा था कि जिस समय हादसा हुआ उस समय पॉल के कार की स्पीड 80 से 93 मील प्रति घंटा थी लेकिन मेडो के वकीलों का दावा है कि उस समय कार की स्पीड 63 से 71 मील प्रति घंटा थी। वकीलों ने यह भी दावा किया है कि कंपनी को स्पोर्ट्स कार कैरेरा जीटी में कंट्रोल संबंधी खामियों के बारे में जानकारी है।हालांकि पोर्शे ने इस मामले पर सार्वजनिक रूप से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Related News