PKL 2019 : पटना पाइरेट्स ने तमिल थलाइवाज को हराया

नई दिल्लीः पटना पाइरेट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2019 के बेहद रोमांचक मैच में तमिल थलाइवाज को 24-23 से हराया। मनदीप छिल्‍लर, राहुल चौधरी और अजय ठाकुर जैसी सितारों से सजी तमिल थलाइवाज को कमजोर रेडिंग का नुकसान झेलना पड़ा और आखिर में यह नुकसान हार दे गई। मुंबई के एनएससीआई एसवीपी ग्राउंड में खेले गए रोमांचक मैच में थलाइवाज के अजय ठाकुर बुरी तरह से असफल रहे।

वे टीम को अंक दिलाने में असफल रहे। राहुल चौधरी ने 5 अंक हासिल किए लेकिन यह काफी था। पूरे मैच में पटना की टीम आगे रही और अंत में भी उसके ही अंक अधिक रहे। थलाइवाज ने प्रयास तो बहुत की लेकिन वह लगातार अंक लेकर जीत के गैप को ही कम कर पाई। 32वें मिनट तक पटना की टीम 20-16 से आगे थी और जिस तरह से खेल रही थी लग रहा था कि वह थलाइवाज पर अंकों की बढ़त को मजबूत कर लेगी।

तीन बार की विनर अंक तो लेती रहे परंतू वह थलाइवाज को अंक लेने से नहीं रोक सकी। थलाइवाज ने अंकों के गैप को कम कर 39वें मिनट में स्कोर 21-24 कर दिया। उसने मैच की अंतिम रेड मारने आए पटना के प्रदीप नरवाल की रेड को विफल कर बराबरी करने का प्रयास किया, परंतू इस टैकल से उसके हिस्से सिर्फ दो अंक आए और वह एक अंक से से मैच गंवा बैठी। मैच शुरूआत से ही रोमांचक रहा और इसी कारण पहले हाफ का अंत 11-11 के साथ हुआ। पटना की ओर से जयदीप ने सात अंक हासिल लिए जबकि थलाइवाज की ओर से राहुल चौधरी ने पांच अंक हासिल किए।

सरफराज अहमद से छिनी पाक टीम की कप्तानी

GT20 मे युवराज सिंह का धमाकेदार प्रदर्शन

ये हैं क्रिकेट के 5 सबसे रईस अंपायर

Related News