शहाबुद्दीन मामले में कोर्ट ने सुनवाई से किया इंकार

पटना : बिहार के सीवान से पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन केस की सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट के जज ने अनुरोध किया कि इस केस की सुनवाई किसी और अदालत में की जाए। शहाबुद्दीन को दो भाइयों की हत्या के मामले में सजा सुनाई गई है और इसी केस में वो सजा काट रहा है। इस मामले में गवाह रहे तीसरे भाई की हत्या के मामले में जमानत याचिका पर सुनवाई फिर से टल गई।

जस्टिस हेमंत कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को इस मामले की सुनवाई करने से साफ इंकार कर दिया। उन्होने कहा कि इस मामले की जांच किसी और कोर्ट में है, इसकी व्यवस्था की जाए। शहाबुद्दीन तीसरे भाई की हत्या में भी मुख्य अभियुक्त है। उन पर आरोप है कि उन्होने जेल से ही हत्या की साजिश रची थी।

साथ ही शहाबुद्दीन के बेटे पर गोली मार कर हत्या करने का आरोप है। तीसरा भाई अपने दो भाइयों की हत्या का अकेला चश्मदीद गवाह है। 19 अप्रैल 2014 को उसकी गवाही होनी थी। लेकिन इससे पहले 15 अप्रैल को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। जज के इंकार के बाद नए सिरे से इस मामले की सुनवाई हो सकती है।

Related News