हाइकोर्ट ने रद्द की बीजेपी सांसद छेदी पासवान की संसद सदस्यता

पटना: जानकारी छुपाने के आरोप में पटना हाई कोर्ट ने बिहार के सासाराम से सांसद छेदी पासवान की संसद सदस्यता रद्द कर दी है. दरअसल पासवान के खिलाफ गंगा मिश्रा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में कहा गया था कि छेदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान हुए नॉमिनेशन में जानकारी छिपाई थी।

शिकायत में याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि चुनावी हलफनामे में छेदी पासवान ने नामांकन के दौरान आपराधिक मामले छिपाने की कोशिश की। इस मामले में पटना हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही थी। गुरुवार को न्यायपालिका की सिंगल बेंच में जस्टिस के के मंडल ने इस मामले में फैसला सुनाया। सासाराम सीट से छेदी को बीजेपी ने पहली बार टिकट दिया था।

इससे पहले भी वो बिहार सरकार में मंत्री और सांसद रह चुके है। कोर्ट के फैसले के बाद सांसद छेदी पासवान ने कहा कि मैं हाईकोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं, लेकिन इस फैसले के खिलाफ मैं ऊपरी अदालत का दरवाजा खटखटाऊंगा।

Related News