NIA ने सलविंदर सिंह को पठानकोट हमले में दी क्लीन चिट

नई दिल्ली : पंजाब के गुरदासपुर के एसपी सलविंदर सिंह को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने पठानकोट हमले में क्लीन चिट दे दिया है। दरअसल एनआईए को लाइ डिटेक्टर टेस्ट व अन्य वैज्ञानिक जांच में सलविंदर के खिलाफ किसी प्रकार का सबूत नही मिला। पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले के बाद से एनआईए सलविंदर को दिल्ली बुलाकर पूछताछ कर रही थी।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सलविंदर को कई दौर की पूछताछ के लिए दिल्ली बुलाया गया था और साथ ही उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट व अन्य वैज्ञानिक जांच भी कराया गया। सलविंदर के अमृतसर स्थित निवास स्थान से लेकर विभिन्न स्थानों पर छापोमारी की गई लेकिन उसमें कुछ भी बरामद नही हुआ। इस दौरान कुछ दस्तावेज बरामद हुए जो कि सलविंदर के खिलाफ कुछ भी अभियोगात्मक नहीं दर्शाते है।

सूत्रों के हवाले से प्राप्त खबरों के अनुसार, एनआईए यह पता लगाने की कोशिश कर रही थी कि क्या पठानकोट और गुरदासपुर जैसे सीमावर्ती इलाकों में चल रहे ड्रग रैकेट में उसकी कोई भूमिका थी या नही। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के बीच की रात को सलविंदर सिंह व उनके मित्र राजेश वर्मा व उनके रसोइए मदन गोपाल का आतंकियों ने अपहरण कर लिया था।

Related News