पठानकोट आतंकी हमले में हुआ नया खुलासा

नई दिल्ली: भारत की सर्वोच्च जाँच प्रक्रिया तंत्र NIA ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हुए आतंकवादी हमले पर एक नया खुलासा किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पठानकोट एयरफोर्स एयरबेस पर हुए आतंकी अटैक को लेकर NIA ने अपने एक बयान में कहा है कि पठानकोट एयरबेस आतंकी वारदात को अंजाम देने वाले आतंकियों में 2 आतंकी इनसाइडर यानि कि 'एयरबेस के अंदर वाला' हो सकता हैं.

अभी तक इसके लिए NIA ने अपनी और से इसकी सार्वजनिक पुष्टि नही की है. इस आतंकवादी वारदात में NIA आतंकियों के सेलफोन तथा उनसे की गई कॉल्स की डिटेल की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. तथा जल्द ही इसकी अगले सप्ताह रिपोर्ट आने की संभावना है, तथा तभी इस बात की पुष्टि हो पाएगी की इस आतंकी हमले के पीछे कही इनसाइडर का तो हाथ नही है.

पठानकोट हमले में छह आतंकी शामिल थे तथा जिनमे से चार आतंकी पंजाब से सटी पाकिस्तान बॉर्डर से दाखिल हुए थे. NIA ने कहा कि मारे गए आतंकियों में दो लोग एयरबेस के अंदर के हो सकते हैं।  

 

Related News