विज्ञापन के मामले में पतंजलि को मिला पहला ख़िताब

नई दिल्ली : योग गुरु बाबा रामदेव को लगातार बाजार में उतरता हुआ देखा जा रहा है. देखने को मिल रहा है कि बाबा जहाँ एक तरफ योग को लेकर आगे बढ़ रहे है तो वहीँ अब वे बिज़नेस को लेकर भी लगातार आगे जा रहे है. अब हाल ही में यह बात सामने आई है कि पतंजलि को सबसे बड़ी एफएमसीजी एडवर्टाइजिंग कंपनी घोषित किया गया है.

इस मामले में यह देखने को मिल रहा है कि टीवी विज्ञापनों की संख्या के मामले में पतंजलि ब्रांड्स सबसे आगे निकल चूका है और इसके साथ ही इसने कैडबरी, पार्ले और पॉन्ड्स जैसे बड़े ब्रांड्स को भी पीछे छोड़ दिया है. इस दौरान जो आंकड़े सामने आये है उनसे यह बात सामने आई है कि 23 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक पतंजलि प्रोडक्ट्स के विज्ञापनों को 17 हजार से भी अधिक बार टीवी पर दिखाया गया है.

बता दे कि पतंजलि लगातार अपने 30 में से 7 प्रोडक्ट्स की जबरदस्त मार्केटिंग में लगी हुई है. इसके अंतर्गत घी, बिस्किट, नूडल्स, शहद, टूथपेस्ट, शैंपू और क्रीम की मार्केटिंग भी शामिल हैं. इसके तहत ही यह अनुमान भी लगाया गया है कि कम्पनी ने विज्ञापनों पर करीब 300 करोड़ रुपये का खर्च किया है.

Related News