गुजरे ज़माने की पार्शव गायिका की मदद के लिए आगे आई महाराष्ट्र सरकार

मुंबई : गुमनामी के अँधेरे में अपना जीवन काट रही मशहूर पार्श्व गायिका मुबारक बेगम की मदद के लिए महाराष्ट्र सरकार आगे आई है. राज्य सरकार संस्कृति मंत्री विनोद तावड़े द्वारा गायिका की आर्थिक मदद करते हुए बेहतर इलाज दिलाने की घोषणा की है. 

पमबरक बेगम 1950 से 1960 के दशक में एसडी बर्मन, शंकर जयकिशन और खय्याम जैसे प्रख्यात संगीत निर्देशकों के साथ काम कर चुकी है. उन्होंने 1961 में आई "हमारी याद आएगी" के सदाबहार गाने "कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी" को अपनी आवाज़ दी थी,

गौरतलब है की पिछले दिनों उन्हें 3 मई को 76 वर्षीय बेगम को मजोरी और पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहाँ राज्य सरकार के अधिकारियो द्वारा डॉक्टर्स से मिल कर बेगम के स्वास्थ का हल-चल जाना गया. 

Related News