राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर लोकसभा में कांग्रेस ने किया विचार

नई दिल्ली : तमिलनाडु सरकार द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों की सजा कम कर उन्हें रिहा करने पर विचार करने को लेकर लोकसभा में जमकर हंगामा मचा। विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। उन्होने कहा कि इन हत्यारों को रिहा करने की तमिलनाडु सरकार की मंशी दुर्भाग्यपूर्ण है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि देश की अखंडता के लिए हत्यारों को रिहा करने के लिए आए पत्र का जवाब ही नहीं दिया जाना चाहिए था। गौरतलब है कि बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को छोड़ने के लिए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा था।

इससे पहले कांग्रेसी सांसदों ने संसद परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के पास कठेरिया के विरोध में प्रदर्शन भी किया। मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री रामशंकर कठेरिया के विवादित बयान पर राज्यसभा में दोपहर को 2 से 3 के बीच चर्चा होगी और इस पर सरकार की तरफ से गृह मंत्री राजनाथ सिंह जवाब देंगे।

Related News