परिणीति मचाएंगी धूम

इन दिनों अपने हॉट फिगर के लिए हर तरफ वाहवाही लूट रही बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा का नाम धूम 4 के लिए सुर्ख़ियो में है. खबर मिली है कि धूम सीरीज कि अगली फिल्म धूम 4 में वे बॉलीवुड के सुपरहीरो ऋतिक रोशन के साथ में जोड़ी बनती हुई नजर आएँगी. कुछ दिन पहले उनका नाम दबंग खान की फिल्म सुल्तान के लिए सुर्ख़ियो में था. लेकिन फिल्म में अनुष्का शर्मा को कास्ट कर लिया गया.

फिर खबर थी कि परिणीति को फराह खान ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए साइन कर लिया है लेकिन परिणीति ने खुद इस बाद का खंडन किया. लेकिन अब खबर है कि उन्हें यशराज बैनर ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट के लिए साइन किया है.

और खबर है कि परिणीति को यह फिल्म अपने स्लिम ट्रिम फिगर के कारण मिली है. आपको बता दे कि इससे पहले धूम सीरीज में रिमी सेन, ऐशा देओल, ऐश्वर्या राय, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ काम कर चुके है.

Related News