एंबुलेंस समय पर न पहुंचने पर परिजन ही खाट में अस्पताल लेकर पहुंचे मरीज को

रायपुर : कहते है मरता क्या नहीं करता। आस्ता क्षेत्र के गांव कुर्रा में एंबुलेंस न आने पर खाट में ही मरीज को लेकर अस्पताल की ओर निकल पड़े। यहां रहने वाले एक पहाड़ी युवक ने जहर खा लिया। जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो गांव वालों ने 108 पर कॉल करके एंबुलेंस को बुलाया, पर एंबुलेंस नहीं आई। खाट में लादकर परिजनों ने 12 किमी दूरी डेढ़ घंटे में तय करके मरीज को अस्पताल पहुंचाया।

कुर्रा में रहने वाले रुपेंद्र ने गुरुवार को कीटनाशक का सेवन कर लिया था। पहले परिजन अजधा गांव में पदस्थ मितानिन से मदद मांगी तो उसने 108 पर कॉल किया। पर एंहुलेंस आने में देरी होने लगी, जिससे मरीज की हालत बिगड़ने लगी। तो वे खाट में ही रुपेंद्र को लेकर शाम करीब 6.30 बजे आस्ता पहुंच गए।

आस्ता से मरीज को 108 एंबुलेंस में जिला अस्पताल में लाकर रात करीब 8 बजे भर्ती कराया गया। जहां अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। जशपुरनगरके सीएमएचओ डॉ बीबी बोर्ड ने कहा कि 108 का कंट्रोल हमारे हाथ में नहीं है। हांला कि उन्होने कहा कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि एंबुलेंस समय पर क्यों नहीं पहुंची।

Related News