पपीता ही नहीं पपीते के पत्ते भी हैं चमत्कारिक

पपीते के बारे में तो आप सब जानते ही होंगे। इसमें छुपा है सेहत का खजाना लेकिन क्या आप जानते हैं कि पपीता तो है ही फायदेमंद लेकिन उसकी पत्तियां के फायदे के बारे में क्या आप जानती हैं। अगर आप खुबसूरत त्वचा और स्वास्थ्य दिखना चाहती हैं तो पपीते के पत्ते का जूस पीना शुरू करें। तो चलिए देखतें है कि किस प्रकार पपीते के पत्ते का जूस बनाया जा सकता है-

इसके लिए आपको कुछ पपीते की पत्तियों को इकट्ठा करना होगा। और फिर इन्हे अच्छे से धोकर छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें अब किसी बर्तन में दो लीटन पानी डालकर इसे उबालें। जब पानी आधा हो जाए तो इसे किसी भी चीज से छान लें और किसी कांच के बर्तन में भरकर रख दें। इसे आप फ्रिज में 3 से 4 दिन तक के स्टोर करके रख सकती हैं।

इसकी पत्तियों में अधिक मात्रा में विटामिन ए, सी पाया जाता है जो कि त्वचा को स्वस्थ्य बनाने के लिए बेहतर साबित होता है। अगर आपको मुंहासे और झुर्रियां जैसी समस्या है तो आपके लिए यह जूस काफी फायदेमंद साबित होगा। इसके आलावा अगर आप इसके पत्ते के रस को रस जले, कटे और छिले हुए स्थान पर लगाने से घाव जल्दी भरता है।

सर्दी जुखाम हो तो घर का ही करें प्राकृतिक इलाज

Related News