तेंदुए के हमले में बालिका की मौत, वृद्धा हुई घायल

बलरामपुर : इन दिनों इलाके में तेंदुए का आतंक बढ़ गया हैं. अलग-अलग दो घटनाओं में जहां तेंदुए ने एक 8 साल की बालिका को अपना आहार बनाया तो दूसरी घटना में एक वृद्ध महिला तेंदुए के हमले में घायल हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया हैं. सोहेलवा वन्य जिव प्रभाग के बनकटवा रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी तिलक राम आर्य ने बताया कि पहली घटना रेंज के टेंगनवार गाँव में हुई जहां माँ के साथ घास काटने गई 8 साल की प्रेम कुमारी पर तेंदुए ने हमला कर दिया और बच्ची को जंगल में ले गया.

माँ के शोर मचाने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए और बच्ची को खोजा. जंगल में बच्ची का शव मिला जिसे देखकर ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई, जबकि दूसरी घटना रेंज के रतनवा गांव में हुई. 60 साल की बुजुर्ग महिला रामरती आंगन में सो रही थी तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर घायल कर दिया. वृद्धा के दाहिने हाथ में चोट आई हैं.

इससे ग्रामीणों में आक्रोश हैं. नारेबाजी करते हुए उनका कहना हैं कि आए दिन तेंदुआ हमला कर रहा हैं, लेकिन वन विभाग इसे पकड़ने में नाकाम रहा हैं. वन विभाग ने मृत बालिका के परिजनों को दस हजार की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की हैं.

Related News