पन्ना होता है फलदाई

पन्ना एक बहुत सूंदर दिखने वाला पत्थर होता है जिसे लोग अंगूठी में जड़वा कर हाथो में पहनते है ये पांच रंगों के होते है. तोते के सामान रंग वाले, पानी के जैसे रंग वाले. सरेस के फूल के रंग वाले, मोरपंख के रंग वाले और संदुल फूल के सामान .इसे पहनने से सांपो का भय नहीं रहता ,अगर पन्ना को पानी में डालकर पांच मिनट तक देखा जाये तो नेत्र रोग में फायदा होता है .

पन्ना बुध ग्रह का रत्न है. यह बहुत चमकदार होता है. पन्ना कई दूसरे रत्नों की तरह खानों में पाया जाता है भारत में यह मुख्यत: दक्षिण महानदी, हिमालय, सोमनदी व गिरनार में पाया जाता है.

पन्ना बुध का रत्न है और बुध अच्छे फल देने वाला ग्रह है.

पन्ना पहनने के लाभ -

1-    बुध अगर कुंडली में मीन राशि में हो तो भी पन्ना पहनना अच्छा होता है.

2-    कुंडली में धनेष बुध नौवे स्थान में हो तो पन्ना पहनना लाभ देता है.

3- अगर कुंडली में बुध मंगल, शनि, राहु अथवा केतु के साथ स्थित हो तो पन्‍ना पहनना चाहिए।

4-  अगर बुध पर शत्रु ग्रह की दृष्‍टि हो तो भी पन्‍ना पहनना चाहिए

5-  बुध अगर कुंडली में मीन राशि में हो तो भी पन्‍ना पहनना अच्‍छा होता है।

Related News