मेरे खिलाफ राजनैतिक साजिश रची जा रही है:पंकजा मुंडे

मुंबई : चिक्की विवाद में घिरी  महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने सोमवार को देर रात लंदन से मुंबई वापसी कर ली. एयरपोर्ट पर पंकजा ने सहयोगियों के बीच घोटाले के लगे आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि उनकेे खिलाफ राजनीतिक साजिश की जा रही है.पंकजा ने बताया कि मुंडे साहब ने जो संस्कार उन्हें दिए हैं वे उन्ही की अनुपालना कर रही है और इन आरोपों को गलत साबित करके रहेगी. ध्यान देने वाली बात है कि पंकजा मुंडे पर 206 करोड़ के घोटाले के आरोप लगा है.

उन पर आरोप है कि उन्होंने कायदे कानून को भूल कर अपनी पसंद की कंपनियों को आंगनबाड़ी में खाने की चीजें सप्लाई करने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया था. आंगनबाड़ी के बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र सरकार बच्चों को गुड़ और मूंगफली से बनी चिक्की खाने के लिए देती है.

मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंकजा मुंडे ने एक दिन में 206 करोड़ का ठेका बांटा था. उनमें से 114 करोड़ का ठेका सिंधुदुर्ग की महिला कांग्रेस नेता के एनजीओ की झोली में डाला गया है.

Related News