झारखंड में पंचायत चुनाव चार चरणों में पुरे होंगे

रांची. गुरुवार को झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है की झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो की प्रक्रिया चार चरणों में पूर्ण होगी. शिव बसंत जो की झारखंड राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त है उन्होंने आगे कहा की झारखंड राज्य के पंचायत चुनावो के प्रथम चरण का चुनाव 22 नवंबर को होगा.व द्वितीय चरण का चुनाव 28 नवंबर, तृतीय चरण का चुनाव 05 दिसंबर व इसके साथ ही चौथा व अंत में चौथे चरण के लिए 12 दिसंबर को मतदान किया जाएगा. व पंचायत चुनावो के लिए राज्य के चुनाव आयोग ने अपनी पूरी तैयारी कर चुकी है.  

पंचायत चुनावों के अंतर्गत झारखंड राज्य की तकरीबन 24 जिलों के 263 प्रखंडों में चुनावो की प्रक्रिया को दोहराया जाएगा.व इसमें ग्राम पंचायत की संख्या 4402 व इनके मुखिया की संख्या 4402 है. क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्र की संख्या 5423 है तथा 545 संख्या जिला परिषद् के क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की है. पहले व दूसरे चरण के लिए मतगणना 6 दिसंबर,तीसरे चरण की 13 दिसंबर व चौथे चरण के लिए 19 दिसंबर को मतगणना की जाएगी. व सुबह के आठ बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी. 

 

Related News