पांचाल के शतक से गुजरात मजबूत स्थिति में

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले में झारखंड के खिलाफ पहले दिन का खेल खत्म होने तक गुजरात 88 ओवर में तीन विकेट पर 283 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी, जबकि पंचाल 144 व जुनेजा 12 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे। खेल समाप्त होने के समय तक पांचाल ने 252 गेंदों का सामना करके 21 चौके लगाए। यह इस सत्र में उनका पांचवां शतक है।

पांचाल ने भार्गव मेराई (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 और कप्तान पार्थिव पटेल (62) के साथ तीसरे विकेट के लिए 139 रन की तीन उपयोगी साझेदारियां की। पांचाल एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज (1261 रन) बन गए। एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों में भारद्वाज (1280 रन), वीवीएस लक्ष्मण (1415 रन), अय्यर (1321 रन) शामिल हैं।

लंच के दौरान झारखंड टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धौनी मैदान पर पहुंचे और टीम के कोच और खिलाड़ियों से बात की। झारखंड की तरफ से विकास सिंह ने 48 रन देकर दो और कौशल सिंह ने 52 रन देकर एक विकेट लिया है।

ICC रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर वन

आमिर को पहलवानी सिखाने वाले पटेल को मिले कई ऑफर

Related News