सस्ता और फुल फीचर से लैस,Panasonic P71 लॉन्च

पैनासोनिक कंपनी ने अपना नया किफ़ायती 4G हैंडसेट P71 भारत में लॉन्च कर दिया है. इस 4G स्मार्टफोन की दो वेरिएंट हैं जिनमे 1 GB वेरिएंट की कीमत 7,490 रुपये जबकि 2GB RAM वेरिएंट की कीमत 8,190 रुपये है. पैनासोनिक P71 आइवरी गोल्ड व डिम ग्रे ब्लैक कलर वेरिएंट में मिलेगा. यह स्मार्टफोन देशभर के सभी ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा.

पैनासोनिक P71 में 5 inch  (1280 x 720 Pixel ) IPS HD Display है. इस फोन में 1.2 1.2 ghz quad core processor दिया गया है. यह फोन 1 1GB RAM व 2GB RAM वेरिएंट में मिलेगा। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है.

यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। पी71 का डाइमेंशन 143×71×8.15 mm और वज़न 138  है. फोन में 2000 एमएएच की लीथियम पॉलीमर बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट के साथ आता है. पैनसोनिक ने पी71 स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है.

कनेक्टिविटी के लिए 4G VOLTE के अलावा इस फोन में 3G, ब्लूटूथ 4.0, WIFI GPS, A-GPS, Micro USB और FM Radio जैसे फ़ीचर हैं. इसके अलावा एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एम्बियंट लाइट सेंसर भी है. पैनासोनिक P71 रिलायंस Jio वेलकम ऑफर की भी उठा सकेंगे लाभ  .

लॉन्च हुआ नया सस्ता 4G स्मार्टफोन, सब कुछ साल भर फ्री

Related News