पैनासोनिक ने लांच किया 10.1 इंच डिस्प्ले वाला यह शानदार टेबलेट

हाल में जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पेनासोनिक ने अपना नया टेबलेट लांच कर दिया है. कंपनी ने इसे टफपैड FZ-A2 नाम से लांच किया है. इसकी कीमत $2189 (करीब 1,49,378 रुपए) बताई गयी है. इस टेबलेट को अभी संयुक्त राज्य अमरीका में ही पेश किया गया है. वही इसे अभी अमेरिका में ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. 

इसके स्पेसिफ़िकेश की बात करे तो इसमें 10.1 इंच की  10 फिंगर मल्टी टच फुल एचडी डिस्प्ले दी गयी है. जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 2.44 GHz इंटेल एटम x5-Z8550 प्रोसेसर,  एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ ऑपरेटिंग सिस्टम, 4 जीबी रैम व 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.

पेनासोनिक के इस शानदार टेबलेट में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 2720 एमएएच की बैटरी दी गयी है. कंपनी ने इसके बारे में दावा किया है कि यह बैटरी 9 घंटों का लगातार बैटरी बैकअप दे सकती है. 

नेत्रहीनों के लिए दुनिया का पहला Blitab टैबलेट लांच

HTC ने अपने इन दमदार स्मार्टफोन के बारे में किया खुलासा

LG अपने स्मार्टफोन में देगी 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की नयी स्क्रीन

Related News