पैनासोनिक ने लॉन्च किया P88 स्मार्टफोन जाने कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली : पैनासोनिक कंपनी ने हाल ही में अपना एलुगा सीरीज का स्मार्टफोन लांच किया था. अब कंपनी ने नया स्मार्टफोन P88 लांच किया है. यह बिक्री के लिए सबी आउटलेट पर उपलब्ध है. कंपनी ने इसकी कीमत 9,290 रुपये रखी है. इस प्राइस रेंज में इसका मुकाबला रेडमी नोट 3 , lenovo k6 पावर आदि से हो सकता है.

पैनासोनिक स्मार्टफोन के फीचर की बात करे तो इसमें 3 LED फ़्लैश लाइट के साथ 13 MP का रियर कैमरा दिया है. सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. ड्यूल सिम स्मार्टफोन P88 एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 से लैस होगा. स्क्रीन की बात करे तो इसमें 5.3 इंच HD (720x1280 पिक्सेल्स ) IPS डिस्प्ले और 2.5D कर्वेड डिस्प्ले है.

इसमें 1.25GHz quad-core प्रोसेसर साथ ही 2GB रैम और इंटरनल स्टोरेज 16 GB दी गयी है. स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128 GB तक बढ़ाया जा सकता है. पावर देने के लिए इसमें 2600mAh बैटरी दी गयी है. सेंसर की बात करे तो एक्सीलेरोमीटर , एम्बिएंट लाइट सेंसर और प्रोक्सिमिटी सेंसर दिया गया है.

 

पीएनबी ने किटी मोबाइल वॉलेट किया लांच

ऐसे बचा सकते है अपने फोन में ज्यादा डाटा खर्च होने से

Related News