पैनासोनिक ने लांच किया नया 4G स्मार्टफोन

दिवाली सीजन को देखते हुए कम कीमत के अच्छे स्मार्टफोन लगातार बाजार में आ रहे है और जब से भारत में 4G के सेवाएं शुरू हुई तब से सभी यूज़र अपने मोबाइल को अपग्रडे करने में लगे हुए है| इसी के चलते स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनिया 4G मोबाइल बाजार में कम से कम कीमत पर ला रही है | पैनासोनिक ने एलुगा सीरीज का एक नया 4G मोबाइल एलुगा टैप लांच किया है जिसकी कीमत 8,990 रुपये है | यह मोबाइल फ़ोन गोल्ड और सिल्वर ग्रे कलर में मिलेगा |

इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इसमें 5 इंच की आईपीएस एचडी डिस्प्ले दिया गया है | रेजोल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। प्रोसेसर 1.25 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर और 2जीबी रैम से लैस है ।इसमें 16 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गयी है जिसे 32 GB तक बढ़ाया जा सकता है | साथ ही या फोन एंड्रॉइड के लेटेस्ट वर्शन मार्शमैलो पर काम करेगा | किसी भी मोबाइल में अच्छी बैटरी ही उसकी जान होती है क्योंकि 4G सेवाएं लेने पर बैटरी की खपत बढ़ जाती  है | लेकिन इस मोबाइल में 2800 mAh की बैटरी दी गयी है जो इस स्पेसिफिकेशन के साथ दिए जाने वाले मोबाइल में बेहतर है |

Related News