पैन कार्ड की अनिवार्यता से घट सकता है आभूषण कारोबार

2 लाख से अधिक रूपये के लेन देंन पर केंद्र सरकार पैन कार्ड की आवश्यकता को अगले महीने से अनिवार्य करने वाली है. जिसके बाद से ही आभूषण विक्रेताओ को अपने कारोबार के घटने का डर सताने लगा है. सरकार से कारोबारियों ने पैन कार्ड को लागु न करने और मौजूदा लेन देंन की सीमा को 10 लाख रूपए करने की मांग की है. GJF के अध्यक्ष श्रीधर की माने तो आभूषणो का 70 प्रतिशत व्यापर ग्रामीण क्षेत्र में होता है.

इस क्षेत्र के अधिकतर खरीददार के पास न तो पैन कार्ड है और न ही उनका नाम आयकर दायरे में आता है. और इस तरह के खरीददार लगभग 4 से 5 लाख तक के आभूषणो की खरीददारी शादियों में करते है. और अगर पैन कार्ड अनिवार्य किया गया तो उन सबका धंधा पूरी तरह से चौपट हो जायेगा.

GJF के निदेशक अशोक मिनवाला की माने तो इस पैन अनिवार्यता से सबसे ज्यादा नुकसान संगठित क्षेत्र के आभूषण विक्रेताओ को होगा. और इस कदम के बाद से तस्करी के मामलो में भी बढ़ोतरी होगी. वाही कुछ समय आभूषण कारोबार में भी सुस्ती है. और अगर पैन अनिवार्यता हुई तो आभूषण विक्रेताओ को नुकसान होगा.

Related News