पाम आयल मजबूत

नई दिल्ली : जहाँ एक तरफ़ घरेलू मांग में तेजी देखने को मिल रही है तो वही यह भी देखने को मिल रहा है कि उत्पादक क्षेत्रों से सीमित आपूर्ति बनी हुई है. इन सब के बीच व्यापारियों ने ताजा सौदों की लिवाली को अंजाम दिया है. और इस कारण वायदा कारोबार में कच्‍चे पाम तेल की कीमत 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ 526 रुपये प्रति 10 किग्रा पर पहुँच गई हो.

इसके साथ ही यह भी बता दे कि एमसीएक्स में कच्‍चे पाम तेल के जून माह के डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 2.20 रुपये की तेजी के साथ 526 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुँच गया है. साथ ही यह भी बता दे कि यहाँ 215 लॉट के लिए बिज़नेस को अंजाम दिया गया है.

इसके अलावा मई माह के डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1.20 रुपये की तेजी के साथ 534 रुपये प्रति 10 किलोग्राम पर पहुँच गया है और यह 38 लॉट के लिए बिज़नेस किया गया. बाजार का यह रुख देखने को मिला है कि विदेशी बाजार में मजबूती के चलते कीमतों में यह मजबूती आई है.

Related News